दो बच्चे तालाब में डूबे : पांच बच्चे गए थे नहाने, 7 साल की बच्ची और 5 साल का बच्चा डूब गया 

Surajpur, Diwali festival, two minor children, pond drowning death
X
दो नाबालिग बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
दीपावली के त्योहार के दूारे दिन ही दिन सूरजपुर जिले के कुरुवा गांव में दो बच्चों की मौत से मातम पसर गया। दोनो बच्चे तोलाब में डूब गए।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। सूरजपुर जिले के कुरुवा गांव में अचानक उसे वक्त सन्नाटा छा गया, जिस वक्त यह खबर सामने आई कि, गांव के ही दो नाबालिग बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तालाब में नहाने पांच बच्चे गए हुए थे। उनमें से एक 7 साल की बच्ची एवं एक 5 वर्षीय बच्चा डूब गए।

मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव की है। डूबे बच्चे एक ही परिवार के थे जो गहरे पानी में नहाते वक्त चले गए जहां उनकी डूबने से मौत हो गई। बच्चों को डूबते देख बाकी बच्चे वहां से भागकर गांव पहुंचे और लोगों को जानकारी दी। लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचकर उनको निकाल पाते तब तक दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। गांव के लोगों द्वारा दोनों बच्चों को निकाला गया। शव मिलते ही गांव में सन्नाटा पसरा गया।

विधायक पहुंचे मौके पर, परिजनों को मदद का विश्वास दिलाया

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story