पुल पार करते समय बहने लगा बाइक सवार : मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जान, देखिए Exclusive video 

Bike rider started flowing while crossing a water filled bridge
X
पानी भरा पुल पार करते समय बहने लगा बाइक सवार
धरसेड़ी गांव में पुल के ऊपर बह रहे पानी में बाइक पार करते समय युवक बहने लगा। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं सूरजपुर के धरसेड़ी गांव में पुल के ऊपर बह रहे पानी में बाइक पार करते समय युवक बहने लगा। वह अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहा था। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जान जोखिम में डालकर पुल पार करते दिखे नाबालिग

वहीं बुधवार की शाम मनेंद्रगढ़ के चौघडा गांव में एक निजी स्कूल संचालित है। बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद कई नाबालिग बच्चे मोटरसाइकल और स्कूटी से पुल के ऊपर बह रहे पानी से होते हुए निकलने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को जान जोखिम में डालकर पुल पार करने से मना भी किया लेकिन उन्होंने उनकी कोई बात नहीं मानी। उल्टे बच्चों ने उफनती हुई नदी पर से अपनी गाड़ियां निकाल ली और आगे बढ़ गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story