छत्तीसगढ़ जीएसटी का संयुक्‍त आयुक्‍त निलंबित : बिलासपुर के कोचिंग संचालक को धमकाने रिश्वत मांगने का आरोप

GST Bhawan Raipur
X
जीएसटी भवन रायपुर
स्टेट जीएसटी के एक अफसर को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ वित्तमंत्री से शिकायत की गई थी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने एक व्यवसायी की शिकायत पर राज्य कर विभाग (राज्य जीएसटी) बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को निलंबित कर दिया है। गिरी के खिलाफ वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी से शिकायत की गई थी, इसके बाद वित्तमंत्री ने एक्शन लिया है।

यहां देखें दीपक गिरी के निलंबन का जारी आदेश..

मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के एक कोचिंग व्यवसायी ने संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी के खिलाफ अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, धमकाने और रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्‍काल प्रभाव से गिरी को निलंबित करने का आदेश जारी करा दिया है।

शिकायत पर होगी कड़ी कार्रवाई : चौधरी

श्री चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को राजस्व वृद्धि की दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इसके लिए व्यवसायियों को प्रताड़ित या परेशान करने की शिकायत को गंभीरता से लेने की चेतावनी भी दी है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि, भविष्य में भी इस प्रकार शिकायत मिलती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story