रायपुर में फिर चाकूबाजी : घर के सामने जुआ खेलने पर मना करने से युवक को मारा चाकू, पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा 

Police team reached the spot
X
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम
रविवार रात एचएमटी चौक मोमिनपारा में चाकूबाजी हुई। घर के पास जुआ नशा करने से मना करने पर युवकों ने चाकू मारा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार रात एचएमटी चौक मोमिनपारा में चाकूबाजी हुई। घर के पास जुआ नशा करने से मना करने पर युवकों ने चाकू मारा है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना इलाके का है।

मिली जानकारी के अनुसार, एचएमटी चौक मोमिनपारा में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे और नशा कर रहे थे। तभी एक युवक तुषार पंडित घर से बाहर आया और उन्हें घर के पास जुआ खेलने से मना किया। इससे जुआ खेल रहे युवक सलमान हैदर उर्फ सल्लू और उसके साथी चिड़ गए। उन्होंने तुषार पंडित पर चाकू से हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें : एक्शन में पुलिस : 6 ढाबा मालिकों पर कसा शिकंजा, शराब परोसने वालों पर की गई कार्रवाई

हिरासत में मुख्य आरोपी

मामले की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सलमान हैदर को हिरासत में ले लिया जबकि बाकी आरोपी मौके पर से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story