बेटी की सर्पदंश से मौत : पीड़ित परिवार को कलेक्टर ने दी 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

Snakebite, daughter died, victim family, Collector gave financial help
X
Snake bite
बलौदाबाजार जिले में सर्पदंश से हुई मृत्यु के मामले में प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सर्पदंश से हुई मृत्यु के मामले में प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतका ललिता यादव के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।

मिली जानकारी के अनुसा मृतका का नाम ललिता यादव पिता शत्रुहन यादव है। वह ग्राम अमलीडीह की रहने वाली थी। ललिता यादव की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। प्रशासन ने मृतका के निकटतम वैध वारिसान पिता शत्रुहन यादव को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

पीड़ित परिवार का मिलेगी राहत

कलेक्टर ने सम्बंधित आहरण और संवितरण अधिकारी को उक्त राशि मृतका के पिता के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की इस सहायता से पीड़ित परिवार को राहत मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story