बेटे ने ले ली पिता की जान : काम के लिए टोकने पर बिफरा, कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या

Sitapur police, axe attack, father murder, accused son arrested
X
आरोपी दीपक माझी को धारा 103(1) के तहत केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ुमकेला में एक 20 वर्षीय युवक ने काम के लिए बार-बार टोकने पर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी।

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिसे के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ुमकेला बघमारा घुटरी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। एक 20 वर्षीय युवक ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि, 47 वर्षीय रामगहन माझी को उसके ही पुत्र दीपक माझी ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना का कारण पिता द्वारा पुत्र को बार-बार काम के लिए टोका जाना बताया जा रहा है। पिता के टोकने से नाराज होकर दीपक ने घातक कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना के दिन सुबह 4 बजे जब रामगहन अपने घर में आग ताप रहे थे, तभी दीपक ने अचानक उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें...नशे के सौदागरों पर शिकंजा : ट्रक में सकरकंद के बीच छुपाकर ले जाते 61 लाख का गांजा पकड़ा गया

पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

पिता की मृत्यु के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी दीपक माझी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख, उपनिरीक्षक रघुनाथ भगत, आरक्षक धनेश्वर यादव, मनोहर पैंकरा, अशोक कुजूर, सुरजबली सिंह, और दिलबोधन भगत शामिल थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story