लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु : खेत में पत्थरों के बीच था दबा, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल  

baby buried between rocks
X
पत्थरों के बीच दबा शिशु
सीतापुर में गांव से दूर कुछ दुरी पर खेत में लावारिस हालत में पत्थरों से दबा एक नवजात शिशु मिला है। जन्म देने वाली ने उसे जन्म देने के बाद खेत मे पत्थरों के बीच दबाकर चली गई।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में गांव से दूर कुछ दुरी पर खेत में लावारिस हालत में पत्थरों से दबा एक नवजात शिशु मिला है। जन्म देने वाली ने उसे जन्म देने के बाद खेत मे पत्थरों के बीच दबाकर लावारिस हालत में मरने के लिए छोड़ गई। यह पूरा मामला ग्राम पेटला के कोयलापानी क्षेत्र का है।

खेत में एक नवजात शिशु को पत्थरों से दबाकर लावारिस हालत में मरने के लिए छोड़ दिया था। इसी बीच शाम 5 बजे करीब वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने एक नवजात शिशु को पत्थरों के बीच दबा देखा। भारी पत्थरों के बीच दबे नवजात शिशु को देख ग्रामीण हक्के बक्के रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, उससे पहले गांव की महिला स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंच गई और नवजात शिशु को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। शिशु केयर यूनिट में चिकित्सक की देखरेख में बच्चे का उपचार जारी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों का कहना है कि, बदनामी के कारण नवजात शिशु को जन्म देने के बाद लावारिस हालत में खेत मे मरने के लिए छोड़ दिया गया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story