ट्रेन में अनूठी चोरी : सो रहे दंपती के गहने और रुपयों से भर बैग समेत 70 लाख का माल पार

Shivnath Express train, Theft, RPF, Chhattisgarh News in Hindi, Raipur
X
शिवनाथ एक्सप्रेस में चोरी
शिवनाथ एक्सप्रेस में गोंदिया से रायपुर के बीच सफर कर रहे पटेल दंपति का सोने के गहनों और नकद रकम से भरा बैग शुक्रवार को चोरी हो गया।

रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस में गोंदिया से रायपुर के बीच सफर कर रहे पटेल दंपति का सोने के गहनों और नकद रकम से भरा बैग शुक्रवार को चोरी हो गया। बैग में लगभग 70 लाख रुपए की ज्वेलरी और नकद पैसे थे। यह घटना उस समय घटी, जब दंपति ट्रेन में सो रहे थे। दुर्ग स्टेशन पर जब उनकी नींद खुली तो उन्हें बैग चोरी होने का एहसास हुआ। इसके बाद दंपति ने तत्काल भिलाई रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन रात तक चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

आरपीएफ व जीआरपी सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान की उम्मीद जताई जा रही है। गोंदिया की एक स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है। आरपीएफ के मुताबिक, चोरी की शिकार यात्री हिना दिनेश भाई पटेल राइस मिल कारोबारी हैं, जो अपने पति के साथ ट्रेन के बर्थ नंबर एसए 1, सीट नंबर 19-21 पर यात्रा कर रही थीं। ट्रेन के डोंगरगढ़ पास से गुजरने के दौरान यात्री ने अपने बैग को देखा था, लेकिन दुर्ग स्टेशन पर जब वह पर्स चेक किया तो वह गायब हो चुका था।

इसे भी पढ़ें... एक ही दिन में 50 ट्रेनें रद्द : 28 बीच में समाप्त, एक लाख यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

दो डायमंड सेट, 4 अंगूठियां चोरी

यात्री के बैग में दो डायमंड सेट, चार सोने की अंगूठियां और 45 हजार रुपए नकद थे। यात्री ने बैग को अपने पास ही रखा था, लेकिन चोर ने यात्री की नींद का फायदा उठाकर मौका पाकर चोरी कर ली। दंपति गोंदिया से रायपुर होकर फ्लाइट के जरिए दिल्ली में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ से राजनांदगांव के बीच में यह चोरी हुई है। आरपीएफ हर एंगल से इस घटना की पड़ताल कर रही है। टीम मुखबिरी के जरिए भी जांच आगे बढ़ा रही है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story