गुरु का सम्मान : सीएम साय ने शिक्षक राजेश्वर पाठक से लिया आशीर्वाद, बोले- गुरुजनों के आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंचा

cm vishnudeo sai
X
सीएम साय ने अपने स्कूली शिक्षक से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया
जशपुर में सीएम साय ने अपने बचपन के स्कूली शिक्षक राजेश्वर पाठक से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। सीएम साय ने बगिया में 7 दिव्यांगों को निःशुल्क बस पास वितरित किया।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने बचपन के स्कूली शिक्षक श्री राजेश्वर पाठक से मुलाकात कर भाव विभोर हो गए। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और अपने शिक्षक का चरण स्पर्श कर अभिवादन किया। इस दौरान सीएम ने उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया। सीएम ने कहा कि गुरूजनों का ही आशीर्वाद है कि मैं यहां तक पहुंच पाया हूं।

सीएम साय ने को स्कूल में पढ़ाने वाले 94 साल के शिक्षक श्री राजेश्वर पाठक ने बताया कि जब वे लोयला उच्चतर माध्यमिक शाला कुनकुरी में पढ़ाया करते थे तब मुख्यमंत्री साय छात्र हुआ करते थे। वे बचपन से ही बहुत प्रतिभावान, आज्ञाकारी और विनम्र स्वाभाव के थे। सौम्यता और सरलता उनकी विशिष्ट पहचान थी। जब वे सांसद थे तब भी और मुख्यमंत्री बनने के बाद, जब भी वे मिले तो उनमें वही विनम्रता और सम्मान का भाव दिखा जो अद्भुत है।

दिव्यांगजनों को मिला निःशुल्क बस पास

दिव्यांगजनों के जीवन को आसान और सुखमय बनाने के लिए सीएम साय ने जशपुर के बगिया में 7 दिव्यांगों को निःशुल्क बस पास वितरित कर उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग लक्ष्मी बाई, विकास नायक, तिजनु राम, देव कुमार चौहान, संध्या सिदार, सोनम सिदार, सुशीला तिग्गा, सुशीला बाई नायक, पूजा नारंगे सहित वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क बस पास वितरित किए।

इसे भी पढ़ें...रातभर लाश के पास बैठा रहा पति : बेटे के सामने कबूली पत्नी की हत्या की बात

पहली बार सिकलसेल पीड़ितों को मिला निःशुल्क बस पास

पहली बार सिकलसेल से पीड़ित 18 साल की सोनम सिदार और 8 वर्षीय बालक देव कुमार चौहान को भी बस पास प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत ‘दिव्यांगजन निःशुल्क बस-यात्रा पास’ का प्रावधान किया गया है। जिसमें परिवहन विभाग के समन्वय से दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस-यात्रा पास तथा रेल यात्रा हेतु रियायत प्रमाण पत्र बनाये जाते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story