स्कूल में पोषण वाटिका : कोसमर्रा में उगाई जा रहीं ताजी सब्जियां, मनरेगा और उद्यानिकी के सहयोग से किया गया तैयार

dhamtri
X
स्कूल कोसमर्रा में पोषण वाटिका
धमतरी जिले के शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल कोसमर्रा में पोषण वाटिका से हरी सब्जियां मिला रही है। 

यशवंत गंजीर - कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल कोसमर्रा में पोषण वाटिका से हरी सब्जियां मिल रही है। यह पोषण वाटिका महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और उद्यानिकी विभाग के अभिसरण से तैयार हुआ है। जिससे स्कूल की की शोभा बढ़ा रही है। यहां शाला प्रबंधन समिति के द्वारा मौसम अनुरूप ताजी हरी सब्जियां उगाई जातीं हैं, जिसमें जैविक खाद का उपयोग किया जाता है।

Dhamtri

इन सब्जियों का उपयोग मध्याह्न भोजन में किया जाता है। इससे तुरंत तोड़ी हुई ताजी और पौष्टिक सब्जियां तो उपलब्ध हो रहीं हैं। इसके साथ ही स्कूल की बच्चियों के पोषण स्तर को भी बढ़ा रहा है। इन सब्जियों में सेमी, बरबट्टी, लौकी, विभिन्न तरह की भाजियां, गिल्की, टमाटर, मिर्ची, धनिया, भिंडी इत्यादि शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें...विष्णुदेव साय बने BJP के सक्रिय सदस्य : प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने दिलाई सदस्यता

44 पौधे रोपे गए हैं

गौरतलब है कि, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कोसमर्रा में पोषण वाटिका निर्माण के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत एक लाख 13 हजार रुपए एवं उद्यानिकी से 17 हजार रुपए की लागत से 1200 वर्गफीट क्षेत्रफल में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है। सब्जियों के बीच कटहल, पपीता, केला, अमरूद, मुनगा, नीबू के कुल 44 पौधों का रोपण किया गया है। भविष्य में सब्जियों के साथ-साथ फलों का भी उपयोग मध्याह्न भोजन में किया जा सके।

पोषण वाटिका से दूर होगा कुपोषण

जिपं. सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि, शासकीय माध्यमिक कन्या स्कूल कोसमर्रा में कक्षा छठवीं से आठवीं तक कुल 51 बालिकाएं अध्ययनरत हैं, जिनके लिए स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखते हुए पोषण वाटिका की उत्पादित सब्जियां गरम भोजन में परोसा जाता है। यह पोषण वाटिका निश्चित तौर पर कुपोषण को दूर करने में काफी हद तक सहयोगी साबित होगी।

स्कूल की खाली जमीन पर पोषण वाटिका तैयार

कोसमर्रा सरपंच ओमप्रकाश साहू ने बताया कि, शासकीय माध्यमिक शाला में पोषण वाटिका का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा अभिसरण मद की राशि से किया गया है। स्कूल की 30 Û 40 वर्गफीट की खाली जमीन पर पोषण वाटिका तैयार कर मौसमी सब्जी के रूप में सेमी, बरबट्टी, टमाटर, लौकी, धनिया, मिर्च एवं भिंडी के अलावा क्यारियां तैयार कर विभिन्न प्रकार के कटहल, पपीता, मुनगा, केला, अमरूद, नीबू जैसे फलदार पौधे भी लगाए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story