सीएम हाउस में बांटी गई 'सौगात-ए-मोदी' : ईद के अवसर पर सीएम साय ने 500 जरूरतमंद मुस्लिम महिलाओं को बांटे तोहफे

CM Vishnu Dev Sai, distributed gifts to Muslim women, Raipur news, chhattisgarh news 
X
सीएम साय ने मुस्लिम महिलाओं को भेंट किया उपहार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुस्लिम समाज की जरूरतमंद बहनों को सौगातें भेंट कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की जरूरतमंद बहनों को सौगातें भेंट कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। ईद के पर्व पर सीएम साय ने गरीब महिलाओं को गिफ्ट पैकेट वितरित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘सौगात-ए-मोदी’ के तहत मुख्यमंत्री साय ने गरीब महिलाओं को गिफ्ट पैकेट वितरित किए, जिसमें लेडीज सूट का कपड़ा, सेवइयां, खजूर और मिठाइयां शामिल थीं। मुख्यमंत्री साय ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि, ईद का पर्व प्रेम, सद्भाव और एकजुटता का प्रतीक है। डॉ. सलीम राज ने बताया कि, इसके पहले रायपुर में अल्प संख्यक मोर्चे और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 500 महिलाओं को गिफ्ट पैकेट वितरित किए गए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, एम. इकबाल, संजय श्रीवास्तव, शाहिद खान, रजिया खान, आबिदा खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story