सार्थक दीपावली : वक्ता मंच ने आयोजित किया कार्यक्रम, जरूरतमंदों को भेंट किया गया नमकीन, मिठाइयां और तोहफे

Meaningful Deepawali, Vakta Manch, Raipur, chhattisgarh news 
X
वक्ता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम
सामाजिक और साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने ‘सार्थक दीपावली’ का आयोजन राजधानी के विभिन्न स्थानों पर किया है।

रायपुर। सामाजिक और साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने ‘सार्थक दीपावली’ का आयोजन राजधानी के विभिन्न स्थानों पर किया है। इन आयोजनों में आम जनता सहित साहित्यकार और प्रबुद्धजन भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं।

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि, 6 नवंबर की रात सुंदर नगर स्थित प्रशामक अतिथि गृह के बुजुर्गों के साथ इस आयोजन का आरंभ किया गया। 7 नवंबर को कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम में खुशियों वाली दीवाली मनाई गई। तुलसी पूजन तक वक्ता मंच ने झुग्गी बस्तियों, बाल आश्रमों और अन्य जरूरतमंद तबकों तक पहुंचकर दीपावली का पर्व मना रहा है। इन आयोजनों के दौरान संस्था ने नमकीन, मिठाइयाँ और गिफ्ट भेंट किया। आयोजन स्थल को दीयों से सजाया गया।

Gifts presented by the organization
संस्था ने भेंट किए उपहार

हर साल किया जाता है दीपोत्सव का आयोजन

उल्लेखनीय है कि, वक्ता मंच द्वारा जारी समाज सापेक्ष कार्यों के क्रम में हर साल दीपावली के अवसर पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। इस साल के आयोजनों में डॉ दिनेश मिश्र, राजेश पराते, शुभम साहू, शोभा शर्मा, किरण लता वैद्य, शुभा शुक्ला ' निशा', प्रदीप वैद्य, पूर्णेश डडसेना, उमा स्वामी, अतल शुक्ला, अंकुर शुक्ला, मनीष अवस्थी, रुणाली चक्रवर्ती, इंद्रदेव यदु, राजाराम रसिक, खेमराज साहू, नूपुर साहू, एम एस शिलेदार, अनामिका शर्मा, धर्मेंद्र कुमार श्रवण, हेमलाल पटेल, सत्येंद्र कुमार ' सकुति', परम कुमार,लोकनाथ साहू, संतोष साहू सहित अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story