भाजपा नेता के ड्राइवर पर जानलेवा हमला : बुरी तरह पिटाई कर नाले में फेंककर भाग निकले अज्ञात लोग 

Sarangarh-Bilaigarh, BJP leader Subhash Jalan, Driver deadly attack, Sarsiwan police
X
भाजपा जिला अध्यक्ष का ड्राइवर विजय चौहान
भारतीय जनता पार्टी के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के ड्राइवर विजय चौहान पर जानलेवा हमला हुआ है। उसकी पिटाई कर कुछ लोगों ने नाले में फेंक दिया था।

करन साहू- बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के ड्राइवर विजय चौहान पर जानलेवा हमला हुआ है। कुछ लोगो ने मारपीट कर उसे नाले में फेक दिया। ग्रामीणों ने जब पीड़ित को नाले में पड़ा देखा तब अस्पताल में भर्ती कराया है। सरसीवा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। अब सरसीवां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इस पूरे मामले में राजनीतिक षड्यंत्र होने की चर्चा जोरों पर चल रही है। लगातार सरसीवां थाना क्षेत्र चर्चा का विषय बनते जा रहा है। बीते दिन भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के खिलाफ भी एक महिला ने दुष्कर्म करने की शिकायत की थी, हालांकि इस शिकायत में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है। लेकिन लगातार क्षेत्र में मारपीट जैसे मामले सामने आ रहे हैं। जिस पर पुलिस को बड़ी और कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। ताकि अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके।

जांच के बाद लेंगे एक्शन : टीआई

मारपीट के मामले में सरसीवा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने कहा कि, पीड़ित के परिजनों की शिकायत आई है, जिसमें मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अभी विजय चौहान की हालत ठीक है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story