रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : जिला खनिज अधिकारी ने सील किया दो चैन माउंटेन, 3 हाईवा भी जब्त 

sand mafia, District Mineral Officer, Gariaband, Mineral Department, chhattisgarh news 
X
कार्रवाई करती हुई खनिज विभाग की टीम
जिला खनिज अधिकारी ने देर रात अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। फिंगेश्वर के बोरिद और बिरोड़ा रेत घाट में दो चैन माउंटेन को सील कर दिया।

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जिला खनिज अधिकारी ने देर रात अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। फिंगेश्वर के बोरिद और बिरोड़ा रेत घाट में दो चैन माउंटेन को सील कर दिया। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने दल बल के साथ देर रात मशीन को ढूंढ कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला खनिज अधिकारी ने फिंगेश्वर के बोरिद और बिरोड़ा रेत घाट में दो चैन माउंटेन को सील कर दिया। इसके अलावा कुरुसकेरा रेत घाट से अवैध परिवहन करते 3 हाईवा वाहन को जब्त कर लिया। कार्यवाही से रात भर अवैध रेत के माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।

एक हफ्ते पहले प्रशासन ने बलौदाबाजार में की थी कार्रवाई

वहीं कुछ दिनों पहले बलौदाबाजार जिले में प्रशासन ने अवैध रेत परिवहन और उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान 8 हाईवा, 5 ट्रैक्टर और 2 ट्रॉली को ज़ब्त किया गया था। राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। इसी पर एक्शन लेते हुए प्रशासन ने अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़ें : भालू ने चौकीदार पर किया हमला : जंगल भ्रमण करने निकला था, गंभीर रूप से घायल

अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त

जिला खनिज अधिकारी केके. बंजारे ने बताया कि, खनिज विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण के संबध में जांच की है। जांच के दौरान कसडोल तहसील अंतर्गत ग्राम चिंचपोल में महानदी क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन लिप्त 2 ट्रॉली जब्त किया गया है। इसके साथ ही जिले की सीमा के अंदर से 8 हाइवा,5 ट्रैक्टर जब्त किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story