जेठ से बात करने को लेकर विवाद : सिरफिरे पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

Sakti
X
आरोपी गिरफ्तार
सक्ती जिले में  एक सिरफिरे पति ने जेठ से बात करने पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक सिरफिरे पति ने जेठ से बात करने पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम हुलेश राम साहू है। वह डभरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 06 का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, 16 नवंबर की रात को हुलेश जब घर पहुंचा तो देख कि, उसकी पत्नी संतोषी साहू अपने जेठ से बात कर रही थी। दोनों को बात करता देख हुलेश गुस्सा हो गया। गुस्से में अपनी पत्नी को कमरे में ले जाकर एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद भी दोनों के बीच विवाद हो रहा था।

इसे भी पढ़ें...ट्रक और मुर्गियों से भरी पिकअप में भिड़ंत : दो की मौत, क्रेन की मदद से शवों को निकाला बाहर

आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

विवाद करते-करते दोनों हाथापाई पर उतरा आए। मार से बचने के लिए संतोषी ने हुलेश का हाथ की ऊँगली को अपने दांत से काट दिया। हुलेश बहुत गुस्सा हो गया और गुस्से में वह अपनी पत्नी का गला दब दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story