ट्रक और मुर्गियों से भरी पिकअप में भिड़ंत : दो की मौत, क्रेन की मदद से शवों को निकाला बाहर 

Raigarh road accident
X
रायगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मुर्गियों से भरी पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई। 

रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रक और मुर्गियों से भरी पिकअप की आमने - सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई मुर्गियों की भी मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चालक और उसके साथी का नाम 24 वर्षीय मोहम्मद अंजर, 26 वर्षीय सुरेश उरांव है। दोनों वालुमार झारखंड का रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि, रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक गेरवानी की ओर से रायगढ़ की तरफ आ रही थी, तभी लाखा तिराहा के पास सामने से आ रही मुर्गी लोड पिकअप से टकरा गई। टकराने से पिकअप के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें... सड़क हादसा : देर रात खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक, मौके पर जवान की हुई मौत

मामले की जांच कर रही है पुलिस

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पिकअप से निकालने की कोशिश कर रहे थे। काफी मशक्क्त के बाद क्रेन की मदद दोनों के शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों की जानकारी लेकर उनके परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story