Logo
रिटायर्ड आईएएस गणेश शंकर मिश्रा द्वारा कराया जा रहा है भव्य आयोजन। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गृहग्राम में हो रहा तीन दिवसीय विशाल हिंदू राष्ट्र धर्मसभा का आयोजन। 

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां विधानसभा के ग्राम मुरा में इन दिनों तीन दिवसीय विशाल 'हिंदू राष्ट्र धर्मसभा' का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में हजारों की संख्या में पहुंचे धर्मावलंबीजन पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. लखन लाल मिश्रा की पुन्यभूमि ग्राम मुरा में हो रहे इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर सनातन के रंग में रंग रहे हैं। 

आयोजन स्थल पर 'हरिभूमि डाट कॉम' से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि, पहली बार उनके क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन हो रहा हो और पूजनीय शंकराचार्य जी उनके बीच संवाद स्थापित कर रहे हों। ग्रामीण बता रहे हैं कि, रिटायर्ड आईएएस गणेश शंकर मिश्रा के द्वारा कराए जा रहे इस आयोजन के प्रति लोगों में भारी उत्साह है। इस धर्मसभा में बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबी सम्मिलित हो रहे हैं। साथ ही इस आयोजन हेतु वे गणेश शंकर मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। 

public
 

कई गांवों में शराब बिकना हुआ बंद

गौरतलब है कि प्रशासनिक अधिकारी रहे गणेश शंकर मिश्रा न सिर्फ धर्म से जुड़े कामों को लेकर क्षेत्र में सक्रियता दिखाते हैं, बल्कि विधानसभा चुनाव से पहले उनके द्वारा सामाजिक कुरीतियों के रूप में प्रचलित शराब को बंद करने को लेकर भी हुए आयोजन को उस दौरान लोगों ने बखूबी सराहा था। साथ ही विधानसभा चुनाव में शराबबंदी बड़ा मुद्दा तो बना ही था, इसके अलावा बहुत सारे गांव में शराब बिकना पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसका श्रेय गणेश शंकर मिश्रा को जाता है। 

ias
रिटायर्ड आईएएस गणेश शंकर मिश्रा
5379487