छत्तीसगढ़ दौरे पर सचिन पायलट : जेल में कवासी लखमा से करेंगे मुलाकात, बैठक में होगी हार की समीक्षा 

AICC general secretary and Chhattisgarh in-charge Sachin Pilot
X
AICC के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट
AICC के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। यहां पर वे शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात करेंगे।

रायपुर। AICC के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। यहां पर वे शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात करेंगे। सेंट्रल जेल में मुलाकात के लिए सुबह 10 बजे का समय दिया गया है।

लखमा से मुलाकात के बाद वे दोपहर 2 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में पिछले चुनावों में मिले हार की समीक्षा की जाएगी। इसे लेकर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि, कांग्रेस की बैठक में वे एक दूसरे पर ही हार का ठीकरा फोडेंगे।

पार्टी के दिग्गज नेता होंगे शामिल

इस बैठक में पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट के साथ-साथ सहप्रभारी जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव मौजूद रहेंगे। बैठक में कांग्रेसी लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में मिली हार की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story