भाजयुमो के नेता से लूटपाट : बदमाशों ने साथियों पर किया चाकू से हमला, देखिए Video…

symbolic picture
X
प्रतीकात्मक चित्र
रायपुर से एक बार फिर चाकूबाजी और लूट की वारदात सामने आई है। भाजयुमो के नेता से चाकू की नोक पर लूटपाट की गई।

रायपुर। रायपुर से एक बार फिर चाकूबाजी और लूट की वारदात सामने आई है। भाजयुमो के नेता से चाकू की नोक पर लूटपाट की गई। विरोध करने पर बदमाशों ने भाजयुमो नेता के दो साथियों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजयुमो नेता आकाश तिवारी जांजगीर चांपा का ग्रामीण उपाध्यक्ष है। घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।

कुछ दिनों पहले नाबालिग ने की थी युवक की हत्या

वहीं पिछले दिनों पुराने विवाद के चलते नाबालिग ने एक युवक की चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हमले में जख्मी युवक नारायण देवांगन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूरी घटना उरला थाना के शुक्रवारी बाजार की है।

दाबेली वाले ने आटो चालक को मारा चाकू

वहीं कुछ दिन पहले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में रेलवे स्टेशन के कमानिया गेट के पास दाबेली दुकान संचालक गिरधारी सोनी और उसके भाई लवकुश सोनी ने पैसे के विवाद के बाद युवक कान्हा नामदेव पर जानलेवा हमला कर दिया था। युवक को गंभीर रूप से घायल कर दोनों आरोपी फरार हो गए थे। वहीं घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया था।

इसे भी पढ़ें : धर्मांतरण पर बवाल : रायगढ़-सारंगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एजेंटों को पकड़ा

गिरधारी सोनी ने गुस्से में आकर चला दिया चाकू

घटना उस समय घटी जब कान्हा नामदेव दाबेली खाने के लिए गिरधारी सोनी की दुकान पर गया था। दाबेली खाने के बाद पैसों को लेकर कान्हा और दुकान मालिक के बीच बहस हो गई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि, गिरधारी सोनी ने गुस्से में प्याज काटने वाले चाकू से कान्हा के गले, सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गिरधारी के भाई लवकुश सोनी ने पीछे से कान्हा को पकड़ रखा था, जिससे वह हमले से बच नहीं पाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story