सड़क कांग्रेस अधिवेशन : राजधानी रायपुर में 8 से 11 नवम्बर तक आयोजन, शामिल होंगे गडकरी

Union Road Transport Minister Nitin Gadkari
X
मंत्री नितिन गडकरी भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन में होंगे शामिल
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे। यह आयोजन 8 से 11 नवम्बर तक शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पर होगा। 

रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे। वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 8 से 11 नवम्बर तक शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पर होगा। देश के हर मेट्रो सिटी के बड़े डेवलपर्स के साथ इस कार्यक्रम में श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर जैसे देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट और वैज्ञानिक भी यहां होंगे।

4 दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी नई तकनीक पर चर्चा होगी। कांफ्रेंस में यह भी तय होगा कि आगे आने. वाले दिनों में भारत और छत्तीसगढ़ में किस तकनीक से अधिक टिकाऊ सड़कें बनाई जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें...धर्मांतरण पर बवाल : रायगढ़-सारंगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एजेंटों को पकड़ा

3 हजार प्रतिनिधि होंगे शामिल

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, देशभर से 3000 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं। दुनिया में निर्माण के क्षेत्र में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है, उन सबकी चर्चा यहां पर होगी। हमने निर्धारित किया है कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति सभ्यता से पूरे देश के लोगों को परिचित करा सकें। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खनिज, पर्यटन, वन की ताकत को भी हम वहां प्रदर्शित करने वाले हैं। देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यहां उ‌द्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story