सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

Gaurela-Pendra-Marwahi
X
Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के दो अलग-अलग जगह से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। इनमें तीन युवक की मौके पर मौत हो गई है। वही एक युवक घायल है।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले से सडक हादसा का मामला सामने आया हैं। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरा युवक को मामूली चोटें आई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम राजेंद्र आर्माे है। वह ग्राम घाटापारा का निवासी है। बताया जा रहा है कि, दोनों युवक एक बाइक में सवार होकर टिकरकला बाईपास से होते हुए घाटपारा की ओर जा रहे थे तभी ज्योतिपुर टिकर कला बाईपास के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरा युवक अनिल पोर्ते को मामूली चोटें आई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ट्रेलर से जा टकराई बाइक, दो की मौत

उधर पेण्ड्रा के रानीअटारी से कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर से विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज बाइक जा टकराई। इस टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से एक की पहचान हर्राडीह गांव के रहने वाले मिलन सिंह आर्मों के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवकों की पहचान की जा रही है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। यह हादसा भाडी गांव के पास हई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story