अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई यात्री बस : हादसे में 15 घायल, सभी को भेजा अस्पताल 

Road accident, Rajnandgaon news, chhattisgarh news 
X
घटनास्थल की तस्वीर
राजनांदगांव जिले में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। 

अक्षय साहू- राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। यह घटना चिखली पुलिस चौकी के तिलई गाँव का है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगाव जिले में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। घायलों में महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

महासमुंद जिले में भी यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई

वहीं छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 पर सरायपाली के पास एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं 6 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story