छत्तीसगढ़ में बेकाबू पिकअप वाहन : कॉलेज जा रही छात्रा को पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर हो गई मौत

rode accident
X
सड़क हादसे में छात्रा की मौत
बालोद जिले के अर्जुंदा क्षेत्र में सड़क हादसे में कॉलेज की छात्रा की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ।

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में कॉलेज जा रही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही।

दरअसल यह पूरा मामला बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के परसतराई और बोरगाहन गांव के बीच का है। मृतिका छात्रा याचना देशमुख पिता टिकेश्वर देशमुख उम्र 19 वर्ष अर्जुन्दा कॉलेज में बीएससी प्रथम ईयर की छात्रा थी। वह अपने गांव परसतराई से अर्जुन्दा कॉलेज जाने निकली थी। तभी पिकअप ने छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर अर्जुन्दा पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं आरोपी पिकअप चालक प्रीतराम मंडावी ग्राम पूरी थाना चारामा निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुटी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story