बीएनएस के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक : 29 अप्रैल को रखी गई बड़ी बैठक, सभी जिलों कें कलेक्टर-एसपी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे

X
नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार काफी सजगता और सतर्कता बरत रही है। इसी के चलते इनकी समीक्षा के लिए 29 अप्रैल को बैठक रखी गई है।
रायपुर। नवीन आपराधिक कानून बीएनएस के छत्तीसगढ़ में क्रियान्वयन को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 29 अप्रैल को समीक्षा बैठक रखी गई है। आनलाइन होने जा रही इस बैठक में विधि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेल विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। डीजीपी, आईजी, कमिश्नर से लेकर एसपी और कलेक्टर भी बैठक में शामिल होंगे। इस बैइक में तीन एजेंडे पर चर्चा होगी। नए कानून के क्रियान्वयन में सभी विभागों की भूमिका, आईसीजेएस 2.0 और राज्य स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।
देखिए बैठक के संबंध में जारी आदेश की कापी...

.
