विभागीय कार्यों की समीक्षा : प्रभारी सचिव ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्देश, जल संरक्षण अभियान की सराहना

Review, departmental works, Secretary, in, charge, gave instructions, resolve problems
X
विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक
बलौदाबाजार में प्रभारी सचिव और शिक्षा विभाग के सचिव ने विभागीय कार्यों और सुशासन तिहार के अंतर्गत मिले आवेदनों की समीक्षा की।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के प्रभारी सचिव और शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने विभागीय कार्यों और सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। यह कार्य 29 अप्रैल मंगलवार को जिला कार्यालय में संपन्न हुआ। उन्होंने विभागवार आवेदनों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रभारी सचिव ने जिले में जल संरक्षण हेतु चलाए जा रहे "मोर गांव, मोर पानी" अभियान की सराहना भी की।

उन्होंने नलकूपों के पास सोखता गड्ढा निर्माण और पक्के मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण को प्रभावी बताते हुए एसे जनहित के निर्माण कार्यों को जारी रखने को कहा। साथ ही पेयजल और निस्तारी की बेहतर व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए।

सुशासन तिहार के अंतर्गत समस्याओं के निराकरण का कार्य तेजी से हो रहा

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि, सुशासन तिहार के तहत अब तक 2,लाख 52 हजार,476आवेदन प्राप्त हो चुके हैं,जिनके निराकरण का कार्य द्वितीय चरण में तेजी से किया जा रहा है। आवेदकों से संपर्क कर उन्हें उनकी समस्याओं के निराकरण की जानकारी भी दी जा रही है। प्रभारी सचिव ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित सम्पर्क केंद्र का निरीक्षण कर समस्याओं के त्वरित निराकरण की पहल की सराहना की। साथ ही अधिकारियों को निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने को कहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story