रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा सोमवार को बीकॉम तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम 76.88 प्रतिशत रहा है। रविवि द्वारा आयोजित बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 10 अप्रैल तक चली थी। इसके 12 दिनों बाद ही रविवि ने नतीजे घोषित कर दिए हैं। जानकारों के मुताबिक, 2003 में केंद्रीय मूल्यांकन बंद होने के बाद यह पहली बार है, जब रविवि ने बीकॉम जैसे अधिक छात्र संख्या वाले विषयों के नतीजे इतनी जल्द घोषित कर दिए हों। रविवि की वार्षिक परीक्षा में 6 हजार 556 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 779 छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं। 724 छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है, जबकि 13 परीक्षार्थियों के नतीजे विभिन्न कारणों से रोके गए हैं। 

60 छात्र ऐसे भी रहे, जो फॉर्म भरने के बाद परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इन्हें अनुपस्थित श्रेणी में रखा गया है। नियमानुसार छात्र परिणाम जारी होने के 15 दिनों के भीतर पुनर्गणना तथा पुनर्मूल्याकंन के लिए पात्र होंगे। परिणाम रविवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। रविवि की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हुई थी। रविवि की परीक्षाएं अभी भी चल रही है। परीक्षाएं प्रारंभ होने के तीसरे दिन से ही रविवि ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रारम कर दी थी। गौरतलब है कि रविवि में 2003 से केंद्रीय मूल्यांकन बंद कर दिया गया है। दो दशक बाद रविवि द्वारा फिर से केंद्रीय मूल्यांकन शुरू किया गया है। अब प्राध्यापकों को उत्तरपुस्तिकाएं घर ले जाने के स्थान पर विवि द्वारा बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों में ही जांचनी होती है।

केंद्रीय मूल्यांकन के अंतर्गत ऊंची कॉपियां

रविवि ने इस बार मूल्यांकन प्रणाली में बदलाव किया है। नई नीति के तहत इस बार केंद्रीय मूल्यांकन किया जाना है। इसके कारण अन्य वर्षों की तुलना में इस बार परिणाम अपेक्षाकृत जल्दी जारी हो रहे हैं।