कांग्रेस में बगावत : पीसीसी की संयुक्त महामंत्री बबीता सिंह ने महापौर पद के लिए निर्दलीय भरा नामांकन, लगाए गंभीर आरोप

Rebellion Congress, Chirmiri News, Senior leader Babita Singh, Chhattisagrh News In Hindi,  Manendr
X
वरिष्ठ नेत्री बबीता सिंह ने महापौर पद के लिए निर्दलीय भरा नामांकन
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चिरमिरी से पूर्व विधायक जायसवाल को टिकट दिया। टिकट दिए जाने से नाराज महामंत्री बबीता सिंह ने निर्दलीय महापौर पद के लिए भरा नामांकन है।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ी बगावत सामने आई है। पीसीसी की संयुक्त महामंत्री और वरिष्ठ नेत्री बबीता सिंह ने चिरमिरी से निर्दलीय महापौर प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। बबीता सिंह पिछले दो दशक से कांग्रेस में सक्रिय हैं और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की करीबी मानी जाती हैं। उनकी जेठानी स्व. सुभाषिनी सिंह चिरमिरी की पहली महापौर रह चुकी हैं।

पिछले चुनाव में भी बबीता महापौर पद की दावेदार थीं, लेकिन तत्कालीन विधायक विनय जायसवाल ने अपनी पत्नी को महापौर बनवा दिया था। पार्टी द्वारा पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को टिकट दिए जाने से नाराज बबीता ने कहा कि, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है।

इसे भी पढ़ें... एमसीबी को मिली जिला पंचायत सीईओ : अंकिता सोम ने किया पदभार ग्रहण, बोलीं- बेहतर चुनाव कराना मेरी प्राथमिकता

चिरमिरी कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द सीमित हो गई

वरिष्ठ नेत्री बबीता सिंह ने आरोप लगाया कि, चिरमिरी कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द सीमित हो गई है। पहले विधायक फिर उनकी पत्नी को महापौर और अब फिर पूर्व विधायक को महापौर का टिकट देना अन्य कार्यकर्ताओं का अपमान है। बबीता ने यह भी आरोप लगाया कि, भाजपा ने जायसवाल का रास्ता साफ करने के लिए डमी उम्मीदवार खड़ा किया है। 2028 में भी कांग्रेस जायसवाल दंपति को ही विधानसभा प्रत्याशी बनाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story