केंद्रीय मंत्री साहू ने की तालाबों की सफाई : बोले- अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, तालाबों को बचाने की कोशिश जारी 

Union Minister Tokhan Sahu cleaning the ponds
X
तालाबों की सफाई करते केंद्रीय मंत्री तोखन साहू
पीएम मोदी के स्वच्छता ही सेवा के तहत केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रतनपुर में तालाबों की सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने स्वयं सेवकों के साथ मिलकर तालाबों की साफ़ सफ़ाई में हाथ बटाया। 

प्रेम सोमवंशी- कोटा। पीएम मोदी के स्वच्छता ही सेवा के तहत केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रतनपुर में तालाबों की सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने स्वयं सेवकों के साथ मिलकर तालाबों की साफ़ सफ़ाई में हाथ बटाया। तालाबों पर गहराते संकट को लेकर उन्होंने कहा कि तालाबों को अतिक्रमण से बचाने के लिए गंभीरता से प्रयास किया जायेगा।

तोखन साहू ने कहा कि, रतनपुर माँ महामाया देवी और तालाबों की नगरी है इसे बचाने हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के बिलासपुर दौरे से पहले एक पेड़ माँ के नाम पर लगाया गया। युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौक़े पर रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story