रणजी ट्राफी : तमिलनाडु के खिलाफ छत्तीसगढ़ की अच्छी शुरुआत, आयुष ने जड़ा शतक, अनुज और संजीत के अर्धशतक  

BCCI, Ranji Trophy,Tamil Nadu Chhattisgarh match, Cricketer, Half century,
X
क्रिकेटर आयुष पांडेय और अनुज तिवारी
बीसीसीआई के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राफी में आयुष पांडेय की शानदार बल्लेबाजी का क्रम जारी है। तीसरे मैच के पहले दिन तमिलनाडु के खिलाफ आयुष ने शतक जड़ा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उभरते क्रिकेटर आयुष पांडेय ने रणजी ट्राफी में तमिलनाडु जैसी प्रतिष्ठित टीम के खिलाफ शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी कौशल का लोहा मनवाया है। युवा बल्लेबाज आयुष पांडेय का रणजी ट्राफी में यह पहला शतक है। सीजन का अपना तीसरा रणजी मैच छत्तीसगढ़ की टीम शनिवार से कायंबटूर में तमिलनाडु के खिलाफ खेल रही है।

छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के निर्णय को ओपनर्स आयुष पांडेय और रिषभ तिवारी ने सही साबित किया। आयुष पांडेय ने 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली वहीं साथी बल्लेबाज ऋषभ तिवारी ने 46 रन बनाये। दोनो पहले विकेट के लिए 124 रनों की शानदार साझेदारी की।

अनुज तिवारी 68 रन पर और संजीत 52 पर हैं नाबाद

रिषभ के आउट पर वन डाउन बल्लेबाजी करने उतरे अनुज तिवारी ने भी धैर्यभरी पारी खेली है। अनुज तिवारी 68 रन पर नाबाद हैं, वहीं संजित देसाई भी 52 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिये 95 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। पहले दिन का खेल खत्म होते तक छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 90 ओवरों में 2 विकेट खोकर 293 रन बना लिये हैं। तमिलनाडु की ओर से अजित राम और एम मोहम्मद ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story