राममय छत्तीसगढ़ : रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह, आश्रम छात्रावासों के विद्यार्थियों को दिखाया जाएगा LIVE

Tribal Development Minister Ram Vichar Netam
X
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी आश्रम-छात्रावासों और कार्यालयों में शंखध्वनि और घंटानाद, आरती पूजन किया जाएगा।

रायपुर। श्री रामलला को लेकर पूरे देश में अपार उत्साह का वातावरण बना हुआ है। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। पूरे देश भर में खुशियां मनाई जा रही हैं। आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम के निर्देश पर 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी आश्रम-छात्रावासों और कार्यालयों में शंखध्वनि और घंटानाद, आरती पूजन किया जाएगा। संध्या बेला दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर राज्य के सभी जिलों के सहायक आयुक्तों को पत्र जारी कर दिया गया है।

कार्यालयों में चलेगा स्वच्छता अभियान

गौरतलब है कि, 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में प्रभु श्री राम के बाल रूप विग्रह को श्री राम जन्म भूमि पर बन रहे भूतल के गर्भग्रह में विराजित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। सहायक आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन पहले 21 जनवरी को विभाग के आश्रम, छात्रावास, प्रयास, एकलव्य विद्यालय और कीड़ा परिसर सहित अन्य सभी कार्यालयों और भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

टेलीविजन पर दिखाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

22 जनवरी के दिन सूबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आश्रम-छात्रावासों और कार्यालयों में टेलीविजन, एलईडी स्कीन लगाकर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिखाया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आश्रम, छात्रावास, प्रयास एकलव्य विद्यालय और कीड़ा परिसर सहित अन्य सभी कार्यालयों में शंखध्वनि, घंटानाद, आरती, प्रसाद वितरण किया जाए। इसके बाद दीप प्रज्जवलित कर रोशनी, आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव की जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story