रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा: दीपोत्सव की हो रही तैयारियां, मिट्टी के दीयों की बढ़ी मांग

Preparing to go to the market to sell lamps
X
दीया बेचने के लिए बाजार जाने की तैयारी
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस वजह से मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ गई है। 

कुश अग्रवाल-पलारी। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसे लेकर देशभर में जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है। दीपोत्सव के लिए मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ गई है। इसके चलते कुम्हार इन्हें तैयार करने में जुटे हुए हैं।

वहीं बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने सभी नगरीय निकायों और पंचायत के प्रमुख मंदिरों को दिए जलाकर रोशन करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए भी दियों की मांग बढ़ गई है। कुम्हार इस बात से उत्साहित हैं कि, उनके बनाए गए दीपों से गांव के सभी मंदिर प्रज्वलित होंगे। वे खुशी-खुशी दिए बनाने के काम में लगे हुए हैं।

रामलला के स्वागत में देशभर में हो रहे विभिन्न आयोजन
गौरतलब है कि, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर में बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान के तौर पर अयोध्या पहुंचे हुए हैं। धार्मिक अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

दीपोत्सव की हो रही तैयारियां
22 जनवरी को एक बार फिर दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। मंदिरों समेत घरों में भी शाम को दीप जलाकर दिवाली मनाएगी जाएगी। इसके लिए मंदिरों और घरों को सजाया जा रहा है।

पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में ‘गाथा श्री राम की’ कार्यक्रम का आयोजन
वहीं रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज शाम को ‘गाथा श्री राम की’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस संगीतमय कार्यक्रम के जरिए श्री राम मंदिर के इतिहास को दर्शाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story