यहां भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर : वर्तमान और पूर्व विधायक ने झोंकी ताकत, घर-घर जाकर शीश नवा रहे प्रत्याशी

Abhanpur, MLA Indra Kumar Sahu, Municipality, Body Election
X
नगर पालिका
राजिम विधायक इंद्रकुमार साहू और पूर्व विधायक धनेंद्र साहू अपने- अपने पार्टी का कमान संभालने गुरूवार को नवापारा पहुंच गए। जहां दोनों ने अपने- अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।

श्यामकिशोर शर्मा। नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ के अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू और पूर्व विधायक धनेंद्र साहू अपने-अपने पार्टी का कमान संभालने गुरूवार को नवापारा पहुंच गए। इससे नगर पालिका का चुनाव अब पूरे शबाब पर नजर आ रहा है। नगर में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं। घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Former MLA Dhanendra Sahu campaigning for elections
चुनाव प्रचार करते पूर्व विधायक धनेंद्र साहू

प्रत्याशियों द्वारा झंडा, कैलेंडर, पंपलेट जैसी चुनाव सामग्री नागरिकों में बांट रहे हैं। निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गया है। पैदल घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के साथ-साथ चार पहिया, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा एवं विभिन्न स्रोतों से प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। नगर की सभी गली, मोहल्ले, चौक-चौराहों पर झंडे पोस्टर बैनर की बाढ़ सी आ गई है। सभी प्रत्याशी अपने मोहल्ले में अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को रिझाने एवं पैर छुने का कोई मौका नही छोड़ रहे हैं। वहीं वाहनों में लाउडस्पीकर बांधकर स्थानीय छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी गीतों की धुन पर चुनावी गाने के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का काम चल रहा है। प्रत्याशी नगर के एक-एक घर में जाकर समर्थन मांग रहे हैं। मुहल्लो में अलग-अलग प्रकार की टोलियां दिखाई दे रही है। पार्षद चुनाव के लिए युवाओं की एक अलग टोली एवं महिलाओं की एक अलग टोली दिखाई देती है।

अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में

 f

अध्यक्ष पद के लिए नवापारा नगर पालिका में तीन प्रत्याशी कांग्रेस से स्वर्णजीत कौर, भाजपा से ओमकुमारी साहू और निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता साहू मैदान में है। जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के बीच नजर आ रहा है। तीसरा निर्दलीय प्रत्याशी का भी चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी प्रत्येक बुजुर्ग महिला एवं पुरुष मतदाताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मतदान के लिए केवल 4 दिन का समय शेष रह गया है इसलिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घर-घर जाकर सक्रियता से चुनाव प्रचार करने में लग गए हैं।

डोर टू डोर कर रहे कैंपेन

आपको बता दें कि दोनों ही पार्टी प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। निरंतर बैठक एवं पैदल रैलियों के माध्यम से घर-घर दस्तक दे रहें है। मतदाता खामोश है। दोनों ही पार्टी में विभिन्न स्रोतों से मतदाताओं का मूड जानने की कोशिश में लगे है। अपने-अपने दावे, वादों के साथ दोनों ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए है। मतदाता भी पांच साल में एक बार आने वाले इस निकाय चुनाव का पूरा लुफ्त उठा रहे है। किंतु कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story