जब पीएम मोदी ने थामा सीएम विष्णुदेव साय का हाथ : प्रधानमंत्री ने जाना हालचाल, मंच पर दिखी खास आत्मीयता

PM Modi with other BJP leaders at the swearing-in ceremony in Delhi
X
दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ भाजपा के अन्य नेता
दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम विष्णुदेव साय हाथ थाम लिया और उनका हालचाल जाना। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा की।

रायपुर। दिल्ली में गुरुवार को नए मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने शपथ ली, लेकिन इस समारोह में एक ऐसा दृश्य भी देखने को मिला जिसने सबका ध्यान खींच लिया। मंच पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए, तो उन्होंने एनडीए के तमाम नेताओं से मुलाकात की, लेकिन जब बारी छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की आई, तो माहौल अलग ही नजर आया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े ही आत्मीय अंदाज में विष्णुदेव साय का हाथ थाम लिया और बस फिर क्या था, कुछ क्षणों के लिए मंच पर यह दृश्य खास बन गया। पीएम मोदी ने न सिर्फ हाथ मिलाया, बल्कि लंबे समय तक विष्णुदेव साय का हाथ थामे रहे, उनके हालचाल पूछते रहे और छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा की।

Prime Minister Narendra Modi meeting CM Vishnudev Sai
सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एमपी के मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वहां मौजूद थे। पीएम मोदी ने उनसे भी बातचीत की, लेकिन खास बात यह रही कि उनके शब्दों के साथ-साथ विष्णुदेव साय का हाथ भी मजबूती से थामे रहे। दोनों नेताओं के बीच यह आत्मीय संवाद काफ़ी देर तक चला ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story