कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी : रायपुर दक्षिण से आकाश शर्मा बनाए गए उम्मीदवार 

After being made the candidate, Akash Sharma was welcomed on reaching Rajiv Bhawan.
X
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजीव भवन पहुंचने पर आकाश शर्मा का स्वागत किया गया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इकलौते विधानसभा क्षेत्र रायपुर दक्षिण में होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को टिकट दिया है। उल्लेखनीय है कि, भाजपा की ओर से पूर्व सांसद सुनील सोनी मैदान में उतर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा था। कहा गया था कि, प्रत्याशी के नाम की घोषणा आलाकमान की ओर से की जाएगी। उल्लेखनीय है कि, दूसरे सबसे बड़े दावेदार के रूप में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे थे।पिछले दो दिनों में लगभग ये साफ हो गया था कि कांग्रेस का टिकट आकाश शर्मा को ही मिलेगा। उन्हें सोशल मीडिया में बधाइयां भी मिलने लगी थीं।

AICC

ये है पूरा चुनाव कार्यक्रम

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत 18 अक्‍टूबर से शुरू हो गई है। नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्‍टूबर तक चलेगी। 28 अक्‍टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्‍टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और 13 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story