Raipur South by-election : कांग्रेस पर चंद्राकर का तंज, बोले- बाहरी लोग कर रहे हैं प्रचार, प्रत्याशी भी बाहरी  

Raipur South by-election, Chandrakar taunts, Congress, outsiders campaigning, chhattisgarh news 
X
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर
रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के प्रचार पर तंज कसते हुए कहा कि, बाहरी लोग प्रचार कर रहे हैं। पायलट भी बाहर के हैं और प्रत्याशी भी बाहर के हैं। 

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के प्रचार पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस कितनी ताकत झोंक रही है। भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरण दास महंत कितने घंटे चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रदेश में बाहरी लोग प्रचार कर रहे हैं। पायलट भी बाहर के हैं और प्रत्याशी भी बाहर के हैं।

विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे को भाजपा का नेट बॉलर बताया। उन्होंने कहा कि, भाजपा के लोगों को प्रमोद दुबे नेट प्रैक्टिस कराते हैं। इसलिए उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा। उन्होंने प्रमोद दुबे को भाजपा की टीम का हिस्सा बताया।

इसे भी पढ़ें : एनकाउंटर की होगी जाँच : एफएसएल की 3 सदस्यीय टीम बनी, पुलिस ने की 16 राउंड की फायरिंग,अमित ने चलाई 6 से 7 गोलियां

बैज को किसी दुकान वाले ने दी होगी ताश पत्ती

दक्षिण उपचुनाव में प्रचार के दौरान दीपक बैज ने ताश की पत्ती दिखाई थी इसे लेकर अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि, दीपक बैज को किसी दुकान वाले ने ताश पत्ती प्रजेंट कर दिया होगा। कांग्रेस ऐसे लोगों की ही पार्टी है। प्रचार के दौरान कांग्रेसी नेता नाचते हुए नजर आए थे इस पर चंद्राकर ने कहा- कांग्रेसी नेता इसलिए नाच रहे हैं क्योंकि, 50 करोड़ का बूढ़ा तालाब लिए हैं। बूढ़ा तालाब का पानी कुछ ना कुछ असर दिखाएगा। विकास कार्यों को लेकर पाँच सालों का स्वेत पत्र लाना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story