बच्चे की मौत के बाद जागा निगम : मेयर मीनल चौबे ने सभी गड्ढों को 24 घंटे के अंदर भरने के दिए निर्देश 

The accident happened here
X
यहीं हुआ था हादसा
नगर निगम के गड्ढे में तीन साल के मासूम की जान चले जाने के बाद मेयर मीनल चौबे ने सभी बीएसयूपी, पीएमवाय कॉलोनियों, अन्य निगम परिसर के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को 24 घंटे के अंदर ढकने के निर्देश दिए हैं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम की लापरवाही के चलते एक तीन साल के मासूम की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद निगम अपनी नींद से जाग गया है। सोमवार को मेयर मीनल चौबे ने सभी बीएसयूपी, पीएमवाय कॉलोनियों, अन्य निगम परिसर के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को 24 घंटे के अंदर ढकने के निर्देश दिए हैं।

निगम के गड्ढे में डूबने से गई थी बच्चे की जान

दरसअल, बीती रात शीतला मंदिर के पास गंदे पानी की शिकायत को लेकर नगर निगम द्वारा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा खोद कर छोड़ देने की वजह से सड़क पर खेल रहा एक 3 साल का मासूम बच्चा गड्ढे में गिर गया। गौरतलब है कि एक बाइक सवार वहां पहुंच गया। सड़क के पास से जा रहे बाइक सवार ने बच्चे को देखा और उसे तत्काल गड्ढे से बाहर निकाल कर मासूम की जान बचाई।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ-साफ यह दिखाई दे रहा है कि कैसे एक मासूम बालक खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरता है। यह पूरी घटना प्रशासन पर सवाल उठाती है कि क्या यही है उनकी सुशासन की व्यवस्था। मामले को जल्द से जल्द पुलिस के संज्ञान में लाना बेहद जरूरी है ताकि निगम की बड़ी लापरवाही पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story