राजधानी में अचानक बदला मौसम : भीषण आंधी से कई जगह पेड़ और शेड गिरे

Raipur, Rain-Storm, Meteorological Department, Devendra Nagar Shed collapsed
X
Devendra Nagar Shed collapsed
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार की शाम मौसम में अचानक बदलाव आया। बदली छाने के बाद भीषण आंधी-तूफान चला।

रायपुर। गुरुवार को दोपहर बाद शाम लगभग 4.30 बजे अचानक राजधानी रायपुर के मौसम में बदलाव आ गया। एकाएक बादल छाए। बादल इतने घने थे मानों अधियारी रात हो। कुछ ही मिनटों बाद आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी। कई स्थानों पर पेड़ और टीन के शेड धराशायी हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पहले ही आंधी-तूफान की संभावना जताई थी। देवेंद्र नगर स्थित नमस्ते चौक पर बना शेड गिर गया। सिग्नल में लगाया गया था बड़ा शेड। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने सिग्नल में वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए लगवाया था यह शेड। शेड की चपेट में आकर तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

नगर निगम की लापरवाही से गिरा शेड़ : कुलदीप जुनेजा

वहीं शेड गिरने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा है कि, यह हादसा नगर निगम की लापरवाही की वजह से हुआ है। मेरे कार्यकाल के समय मैंने यहां शेडिंग बनवाई थी। तेज आंधी- तूफान के चलते हादसा हुआ, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई, इसकी खुशी है। उन्होंने कहा कि, काम काज और मरम्मत के अभाव में हादसा हुआ है। मैंने 10 और शेड्स बनावाए हैं। वर्तमान विधायक सिर्फ फोटो चिपकाने का काम कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story