मेज़ एन्ड मिलेट्स समिट : एबीस-आईबी ग्रुप को किया गया सम्मानित, एमडी बहादुर अली ने टीम को दी शुभकामनाएं 

Abyss employees receiving awards
X
पुरुष्कार लेते एबिस के कर्मचारी
देश की सबसे बड़ी पोल्ट्री इंटीग्रेशन कंपनी एबीस-आईबी ग्रुप को 27-28 मार्च को गुड़गांव के होटल लीला एंबियंस में टेफ्लास द्वारा आयोजित मेज़ एन्ड मिलेट्स समिट दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया।

रायपुर। देश की सबसे बड़ी पोल्ट्री इंटीग्रेशन कंपनी एबीस-आईबी ग्रुप को 27-28 मार्च को गुड़गांव के होटल लीला एंबियंस में टेफ्लास द्वारा आयोजित मेज़ एन्ड मिलेट्स समिट दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां उन्हें पोल्ट्री उद्योग में सबसे बड़ा मक्का और बाजरा खरीदार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

आईबी ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट (एनर्जी और ग्रेन परचेस) श्री अर्पित जैन ने एबीस एक्सपोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार पतंजलि समूह के सीईओ संजीव अस्थाना और एशियन पाम ऑयल एलायंस के अध्यक्ष और रेणुका शुगर्स लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।

एमडी ने टीम को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर कंपनी के एमडी बहादुर अली ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को सराहा और शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story