बीजेपी की बैठक : किरण देव बोले- निकाय और पंचायत चुनाव में मिली बड़ी सफलता, जनता ने विकास पर मुहर लगाई 

BJP President Kiran Dev
X
बीजेपी अध्यक्ष किरण देव
निकाय और पंचायत चुनाव में जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष किरण देव ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि, निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। पीएम मोदी और सीएम साय के सुशासन से जनता का विश्वास बढ़ा है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष किरण देव बैठक ले रहे थे। बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। पीएम मोदी और सीएम साय के सुशासन से जनता का विश्वास बढ़ा है। पंच से लेकर पार्लियामेंट तक के लक्ष्य को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है। विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है।

जनता की उम्मीद बढ़ने पर उन्होंने कहा कि, जो काम करता है, जनता उस पर विश्वास करती है। पंचायतों में बाधित बुनियादी सुविधाओं का विकास कार्य फिर से शुरू हो गया है। बीजेपी जो कहती है, वो करती है। विधानसभा मे जो वचन दिए थे, उन्हें पुरा किया गया। बुनियादी सुविधा जो पंचायत मे बाधित हो गई थी, अब वहां काम शुरु हो गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story