शराब दुकान संचालक पर चाकू से हमला : बाहर खड़े युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, देखें सीसीटीवी फुटेज

Miscreant attacking shop owner
X
दुकान संचालक पर हमला करते हुए बदमाश
रायपुर के नेवरा कंपोजिट शराब दुकान के संचालक पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नेवरा कंपोजिट शराब दुकान के संचालक पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। यह मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी शराब दुकान के बाहर खड़े युवकों ने संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रील्स देखने में मग्न था दुकान संचालक, युवक पैसे लेकर हुआ फरार

वहीं शुक्रवार 9 अगस्त को बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंदिर चौक में स्थित एक दुकान में चोर ने दुकान संचालक की मौजूदगी में ही दिनदहाड़े चोरी कर ली। दरअसल, संचालक रील्स देखने में मशगुल था इस दौरान युवक ने ड्राज से पर्स निकाला और उसे लेकर चुपचाप चलते बना। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story