दो दुकानों में लगी भीषण आग : पंडरी क्षेत्र में सराफा और फर्नीचर की दुकान जली

Raipur, Gariaband, Furniture shop fire, Grocery shop fire
X
रायपुर और गरियाबंद जिले के दुकानों में लगी भीषण आग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दुकानों में भीषण आग लग गई। वहीं गरियाबंद जिले के छुरा थाना के पंडरीपानी ग्राम में भी किराने की दुकान आग से जलकर खाक हो गई। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी क्षेत्र की दो दुकानों में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिन दुकानों में आग लगी उनके नाम नाकोड़ा ज्वेलर्स और दूसरी फर्नीचर की दुकान थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही आग लगी फर्नीचर दुकान होने के कारण आग की तेज लपटें उठने लगीं। दोनों दुकानों में लगी भीषड़ आग के चलते लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। दमकल विभाग की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पाया। आग कैसे लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि इस आग से नहीं कोई जनहानि नहीं हुई है।

दीये से किराने की दुकान में लगी आग

उधर गरियाबंद में भी दिवाली पूजन के दीपक से एक दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, किराने की दुकान में रखा पेट्रोल का केन दिए की चपेट में आ गया, जिसके चलते भीषण आग लग गई। छुरा थाना के पंडरीपानी ग्राम में यह आगजनी हुई है। किराना व्यवसायी हरि साहू और उसका परिवार इस आग से बाल- बाल बच गए। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मोबाइल समेत लाखों का किराना सामान जलकर खाक हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story