दिल्ली गए भूपेश : निकाय चुनाव में बड़ी हार पर बोले- पार्टी फोरम पर रखूंगा अपनी बात, हाईकमान तय करेगा नया पीसीसी चीफ

Former CM Bhupesh Baghel
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल
कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जहां 19 फरवरी को वे महासचिव, प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। वरिष्ठ नेताओं से मिलकर नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दूंगा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद सोमवार को वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, 19 फरवरी को वे महासचिव, प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। वरिष्ठ नेताओं से मिलकर नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दूंगा।

नगरीय निकाय चुनाव में हार को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी हार हुई है। इस संबंध में अपनी बात मैं पार्टी के भीतर कहूंगा। नगरीय निकाय चुनाव के बाद PCC चीफ बदलने को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि, कौन क्या कह रहा है इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्ति हाईकमान का विषय है। इस संबंध में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व ही निर्णय लेगा। हमसे सलाह ली जाती है तो हम अपनी बात रखते हैं।

मिनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया

बिहार से मोहन प्रकाश की विदाई भी तय कर दी गई है। अब एक खांटी हिंदी भाषी राज्य को एक अहिंदी भाषी नेता कृष्णा अलावरु को प्रभारी बनाकर आलकमान ने कुछ नया करने की कोशिश की है। लंबे अंतराल के बाद मध्यप्रदेश की नेता मिनाक्षी नटराजन को बड़ा काम मिला है। उन्हें तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है। हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश, गिरीश चोदनकर को तमिलनाडु और पुडुचेरी, उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अजय लल्लू को ओडिशा, के. राजू को झारखंड, सप्त गिरी उल्का को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story