बलौदाबाजार कांड : फोरेंसिक जांच की टीम रायपुर से पहुंची, पूरे शहर में बिखरे पड़े हैं उत्पात के निशान

Raipur Forensic Team
X
रायपुर फोरेंसिक की टीम
जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की घटना की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर सतनामी समाज का प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो चला था। उपद्रवियों ने भारी तोड़फोड़ और आगजनी की।  

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 10 जून सोमवार को प्रदर्शनकरियो न खूब बवाल काटा। शहर में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस के बड़े अफसरों और नेताओं ने पहुंचकर शांति कायम रखने की अपील की है। फिलहाल पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती है।

वहीं उत्पातियों ने ना केवल कलेक्टर कार्यालय परिसर को आग के हवाले किया बल्कि, नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे, सिग्नल पोल, डिवाइडर्स में लगे लोहे की ग्रिल के साथ मुख्य मार्ग में खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। तहसील कार्यालय में भी कई चार पहिया और दोपहिया वाहनों को आग के हवाले किया गया है। आगजनी से संयुक्त कम्पोजिट बिल्डिंग में स्थित कार्यालय में रखे कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।

बलौदाबाजार संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह फोरेंसिक जांच की टीम फिर से पहुंच चुकी है। टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। पांच सदस्यीय टीम रायपुर से पहुंची हुई है। अगजनी में किन चीजों का प्रयोग किया गया है, इसकी जांच टीम कर रही है। कर्मचारी अपने समय पर कार्यालय पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कार्यालय के बाहर ही कर्मचारी खड़े होकर अंदर जाने के लिए इंतजार करते देखे जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story