NSUI ने किया संसद का घेराव : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और दिल्ली प्रभारी हनी बग्गा को किया गिरफ्तार 

NSUI national president Varun Chaudhary and Honey Bagga sitting in the police station
X
थाने में बैठे NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और हनी बग्गा
नई दिल्ली में NSUI ने संसद घेराव आंदोलन किया था। घेराव के बाद NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और हनी बग्गा को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिन्हें 24 घंटे बाद जमानत पर रिहा किया गया।

रायपुर। एनएसयूआई ने सोमवार को संसद भवन का घेराव करने का प्रयास किया। जहां देशभर से हजारों की संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर- मंतर में संसद घेराव आंदोलन किया था। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में रखा गया था। इस आंदोलन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और छत्तीसगढ़ के छात्र नेता और दिल्ली प्रभारी हनी बग्गा पर दिल्ली पुलिस ने गैर जमानती धाराएं लगाकर FIR दर्ज किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और दिल्ली प्रभारी हनी बग्गा को पुलिस ने कल रात ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मंगलवार को उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली प्रभारी हनी बग्गा ने रिहाई के बाद हरिभूमि डाट काम को बताया कि, कल हमने छात्रों के हित पर देशव्यापी संसद घेराव दिल्ली की जंतर- मंतर में किया था। इस दौरान हमारे नेता राहुल गांधी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में इस आंदोलन को किया गया। लेकिन जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है और उन्हें शिक्षा से वंचित करने का कार्य केंद्रीय की सरकार कर रही है। इस पर हमारे नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि, अब विश्वविद्यालय में लोकतंत्र खत्म हो गया है। RSS की विचारधारा वाली केंद्र की सरकार लोगों को ना शिक्षा दे पा रही है और ना रोजगार दे पा रही है। इन्हीं सभी बातों को हमारे नेता ने कार्यक्रम में दोहराया और हजारों की छात्रों की संख्या देखकर केंद्र की सरकार और दिल्ली पुलिस डर चुकी है।

सरकार ने हमारी आवाज कुचलने का प्रयास किया : बग्गा

बग्गा ने बताया कि, दिल्ली पुलिस ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे ऊपर गैर जमानती धारा लगाकर हमारी आवाज को कुचलने का कार्य किया है। लेकिन हम केंद्र की सरकार एवं दिल्ली पुलिस को यह बोलना चाहते हैं कि, कितने भी मुकदमे दर्ज करने हैं, कर लीजिए। लेकिन यह आंदोलन और यह आवाज नहीं रुकेगी। आने वाले समय में हम और उग्र तरीके के साथ केंद्र सरकार को गिराने का कार्य करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story