जब्त रखे शराब को नष्ट करने का निर्देश : एक करोड़ बीस लाख रूपये के शराब को किया गया था जब्त 

 Raipur, confiscated liquor destroyed, Excise department, chhattisgarh news 
X
जब्त किए गए शराब को नष्ट करते हुए आबकारी विभाग की टीम
रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने आबकारी अधिनियम के तहत कई सालों से जब्त कर रखे शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने आबकारी अधिनियम के तहत कई सालों से जब्त कर रखे शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में जिला रायपुर के सभी 32 थानों में जब्त कर सालों से रखे गए शराब को नष्ट किया गया।

बता दें कि, जिले के 32 थानों में 12582 लीटर देशी शराब, 5583 लीटर विदेशी शराब, 88 लीटर महुआ शराब, 427 लीटर बियर, कुल 18804 लीटर कीमती लगभग एक करोड़ बीस लाख रूपये का शराब जब्त कर रखा गया था। जिसे आबकारी अधिनियम में निहित प्रावधान के अंतर्गत जिला कलेक्टर और दण्डाधिकारी के द्वारा गठित समिति ने विधिवत नष्ट किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अमन रमन झा, निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना तेलीबांधा, निरीक्षक विनय बघेल थाना टिकरापारा, निरीक्षक भावेश गौतम थाना माना जिला रायपुर मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story