पायलट को सीएम साय का जवाब : बोले- एजेंसियों की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण तो कोर्ट जाएं कांग्रेसी

CM Vishnudev Sai and PCC in-charge Sachin Pilot
X
सीएम विष्णुदेव साय और पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट
पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट ने कांग्रेस नेताओं पर जबरन कार्यवाही करने का आरोप सरकार पर लगाया है। इस पर सीएम श्री साय ने कहा कि, अगर आरोप मिथ्या हैं तो कोर्ट का दरवाजा खुला है, वहां जाएं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने जेल पहुंचकर पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। श्री पायलट ने कांग्रेस नेताओं पर जबरन कार्यवाही करने का आरोप सरकार पर लगाया। सचिन पायलट के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि, उनके आरोप मिथ्या हैं और केंद्रीय जांच एजेंसियां सोच समझ कर किसी पर हाथ डालती है। अगर अन्याय हो रहा है तो कोर्ट का दरवाजा खुला है।

बीजापुर के सुदूर गांवों से आए युवाओं से विधानसभा में सीएम साय ने मुलाकात की. मुलाकात पर सीएम श्री साय ने कहा कि, सवा साल में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं। हम 100 से ज्यादा गांव में योजनाओं को पहुंचाने में सफल रहे। नियद नेल्लानार योजना से विकास तेजी से बढ़ा है। विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि, युवाओं ने बताया आजादी के 75 साल भी मूलभूत सुविधा नहीं है। हम सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कानून से बड़ा कोई नहीं, कांग्रेस नेता समझें- मंत्री जायसवाल

राजीव भवन में सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होने जा रही है। इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, कांग्रेस कुछ भी कर लें, लेकिन अब कांग्रेस का पतन ही होगा। सचिन पायलट के जेल जाकर लखमा से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं है। जांच एजेंसी स्वतंत्र और निष्पक्ष है। कानून से बड़ा कोई नहीं है यह कांग्रेस को समझना चाहिए। जनता की गाढ़ी कमाई को जो भी लूटने का काम करेगा, उसको किसी भी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा। कांग्रेस नेताओं को जांच में सहयोग करना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story