उज्जैन पहुंचे सीएम साय : एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता की तेरहवीं में हुए शामिल, परिजनों को दी सांत्वना

सीएम विष्णुदेव साय रविवार को उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने एमपी के सीएम मोहन यादव से मुलाकात की और उनके पिता की तेरहवी में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वे उनके परिवार से भी मिले।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-15 18:12:00 IST
श्रद्धांजलि देते सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रविवार को उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने एमपी के सीएम मोहन यादव से मुलाकात की और उनके पिता की तेरहवी में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वे उनके परिवार से भी मिले। 3 सितंबर को एमपी के सीएम के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया था। 

एमपी के सीएम मोहन यादव से बातचीत करते सीएम विष्णुदेव साय 

100 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस 

उल्लेखनीय है कि, 3 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया था। वे करीब 100 वर्ष के थे और एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। उन्हें इलाज के लिए उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उज्जैन आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जाना था। 

इसे भी पढ़ें... अपने समाज के बीच छलका पूर्व सीएम का दर्द : भूपेश बघेल बोले- समाज के 9 लोगों को टिकट दिया, जितवा पाए केवल दो

शिवराज ने लिखा- सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा, 'सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। पूज्य पिताजी भले ही भौतिक रूप से साथ नहीं हैं, किंतु उनके आशीर्वाद की छांव सदैव आपके साथ है।'

Similar News

कवर्धा जिले की भाजपा कार्यकारिणी घोषित: पांच उपाध्यक्ष और दो मंत्री समेत 44 पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

सांसद बृजमोहन की याचिका पर सुनवाई: हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, 12 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी: नशे में धुत चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, घटना के बाद से फरार