सरकार ने पूरा किया एक और वादा : तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत, सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ट्रेन

CM Vishnu Deo Sai, Teerth Darshan Scheme launched, Raipur
X
CM Vishnu Deo Sai-Teerth Darshan Scheme launched-Raipur
छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को अपना एक और चुनावी वादा पूरा कर दिया। सीएम साय ने रायपुर रेलवे स्अेशन से 800 तीर्थ यात्रियों से भरी विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

रायपुर। सीएम साय ने गुरुवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रा योजना का फिर से शुभारम्भ किया। डा. रमन की सरकार के दौरान शुरू की गई इस योजना को कांग्रेस सरकार के दौरान बंद कर दिया गया था।

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री तीर्थ श्री साय ने कहा कि, आज ऐतिहासिक क्षण है। डॉ. रमन सरकार ने योजना की शुरुआत की, कांग्रेस सरकार में योजना बंद हो गई। आज हम फिर योजना को शुरू कर रहे हैं। योजना में 60 साल से अधिक के बुजुर्ग यात्रा का लाभ लेंगे। सभी तीर्थ यात्रियों को बहुत- बहुत शुभकामनाएं। श्री साय ने कहा कि, हम सभी मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। इस योजना में 19 तीर्थस्थलों को शामिल किया गया है। ऐसे बुजुर्ग जो तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते, उन्हें सरकार ने तीर्थ यात्रा कराने का जिम्मा उठाया है। तीर्थ यात्रियों के सेवा और देखरेख के लिए 20 अधिकारी जा रहे हैं। बुजुर्गों की यात्रा आनंद दायक रहेगी।

CM vishnu deo sai
तीर्थयात्रियों को विदाई देते हुए सीएम विष्णुदेव साय

ट्रेन के सभी कोच AC
सीएम ने इस दौरान बताया कि, पूरे कोच AC वाले हैं। आज हमने एक और मोदी की गारंटी पूरी की है। हमने रामलाल दर्शन योजना भी शुरू की। अब तक 22 हजार से अधिक लोग दर्शन करके आ चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहीं। मंच पर रायपुर जिले के सभी विधायकगण भी मौजूद रहे। इस ट्रेन से रायपुर, बलौदाबाजार जिले के 800 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए। रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति तीर्थ स्थलों पर करेंगे भ्रमण। तीर्थयात्रियों ने सीएम साय, मंत्री राजवाड़े का स्वागत किया।

मंत्री राजवाड़े ने सीएम साय का माना आभार
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि, आज का यह अवसर ऐतिहासिक है। साय सरकार हर व्यक्ति के सामाजिक, धार्मिक, मानसिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार ने योजना को बंद किया, यह योजना उन श्रद्धालुओं के लिए स्वर्णिम है। जो तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते, साय सरकार ने विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को भी इस योजना के लए पात्र माना है। छत्तीसगढ़ का हर व्यक्ति अपने आराध्य के दर्शन कर सकें ऐसी हमारी कामना है। आज मोदी जी की एक और गारंटी पूरी हुई। तीर्थ यात्रा आस्था और संस्कृति की सेवा का संगम है। योजना पुनः प्रारंभ करने के लिए सीएम का ध्यानवाद।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story