दिव्यांग बच्ची को पढ़ने में दिक्कतें : सीएम साय से मांगा ऑर्बिट रीडर, मुख्यमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन 

CM Vishnudev Sai listening to the girls problem
X
बच्ची की समस्या सुनते सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर के मुख्यमंत्री आवास में जनदर्शन कार्यक्रम गुरुवार को प्रारंभ हो गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के साथ आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुख्यमंत्री आवास में जनदर्शन कार्यक्रम गुरुवार को प्रारंभ हो गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के साथ आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। इसी कड़ी में जशपुर से दृष्टिबाधित कुमारी रूपवर्षा जनदर्शन कार्यक्रम में आई थी। जहां उसने बताया कि, उसे पढ़ने में दिक्कत आ रही है। जिसके लिए उसने ऑर्बिट रीडर यन्त्र के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। जिसके बाद सीएम ने उसे सहायता का आश्वासन दिया।

जनदर्शन में बढ़ा दी गई हैं सुविधाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में दूर-दराज से प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जनदर्शन में आए लोगों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। जिसके बाद आज जनदर्शन में पहुंचे लोगों के लिए सुविधाएं और बेहतर हुई हैं। मुख्यमंत्री निवास में बिना परेशानी के आसानी से प्रवेश हो रहा है। लोगों के लिए चाय-पानी और स्वल्पाहार का प्रबंध भी किया गया है।

इसे भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक 20 को : सीएम साय की अध्यक्षता में कई मसलों पर होगी चर्चा, गुरुवार को जनदर्शन

दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष सुविधाएं

जनदर्शन में आए दिव्यांगजनों की सुविधा के मद्देनजर उनके लिए बैट्री चालित ऑटो भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात कर आगंतुकों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story