अगले कुछ दिन बदली और आंधी चलने की संभावना : वातावरण में आर्द्रता बढ़ने से गर्मी से राहत मिलने के आसार 

Raipur, Weather Update, cloudy weather and storm, CG Meteorological Department,
X
झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप जारी, अप्रैल के अंत में थोड़ी राहत की बन रही गुंजाइश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हवा के साथ आने वाली नमी की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

रायपुर। प्रदेश के उत्तर और मध्य इलाके में गर्मी का प्रकोप जारी है। राजधानी रायपुर प्रदेश में सबसे गर्म चल रहा है, शुक्रवार को पारा 43.8 डिग्री तक पहुंच गया। आने वाली हवा की दिशा में बदलाव और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के असर से अगले कुछ दिन थोड़ी राहत वाला हो सकता है। नमी के असर से दोपहर बाद अंधड़, बादल, बारिश जैसी गतिविधि बनने के आसार हैं। रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में लू जैसी स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाए हैं। खासकर राजधानी रायपुर में धरती जमकर तपी है, जिससे यहां ग्रीष्मलहर की स्थिति बनी हुई है। रायपुर के साथ दुर्ग और बिलासपुर संभाग भी भारी गर्मी की चपेट में है और पेंड्रा जैसे ठंडे इलाके में लू की गर्म हवा चल रही है। शुक्रवार को भी हालात कुछ ऐसे ही बने रहे और राजधानी की गर्मी ने प्रदेश के अन्य शहरों को पीछे छोड़ दिया। यहां सुबह से चिलचिलाती धूप ने दोपहर होने के बाद लू का रूप ले लिया। शाम चार बजे बाद झुलसाने वाली गर्मी मौजूद रही, मगर छाए बादलों की वजह से धूप से थोड़ी राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अब हवा के साथ आने वाली नमी की वजह से मौसम में थोड़ा बदलाव होने की संभावना बन रही है। वातावरण में आर्द्रता बढ़ने से दोपहर बाद सप्ताह के अंत तक अलग-अलग स्थानों में 50 से 60 किमी की रफ्तार से आंधी चलने, बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं वर्षा होने की स्थिति में बनी रहेगी। इस बदलाव से अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

रात में भी गर्मी से राहत नहीं
दिन में झुलसाती गर्मी असर दिखा रही और रात में भी तप चुकी धरती राहत नहीं लेने दे रही है। घरों में एसी-कूलर के बिना रहना संभव नहीं है और पंखे तो काफी समय पहले ही साथ छोड़ चुके हैं। मई के महीने में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। इसके बाद जून के दूसरे पखवाड़े से तेज के साथ उमसभरी गर्मी का दौर भी शुरू होने की संभावना है।

रायपुर का पारा 14 दिन से 40 के पार
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के महीने में रायपुर का पारा 14 दिन 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। पांच दिन तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया और 6 दिन 37-38 डिग्री की समान्य गर्मी के साथ बीता। गर्मी के दौरान तीन से चार दिन ही ऐसा रहा, जब दूसरे शहरों ने रायपुर को पीछे छोड़ा। बाकी दिन गर्मी के मामले में रायपुर का दबदबा बना रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story